मरिया माता स्कूल में मनाही के बाद परीक्षाएं जारी, हो सकता है कोरोना विस्फोट

4/7/2021 9:53:58 PM

छतरपुर (राजेश चौरासिया): शहर में मरिया माता स्कूल में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सीएम और स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। स्कूल में परीक्षाओं की रोक के बाद भी मरिया माता स्कूल में खुलेआम 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं जारी हैं ।

जहां कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह कोरोना को लेकर छतरपुर जिले में सख्त हैं । वहीं मरिया माता स्कूल संचालक द्वारा कलेक्टर के मंसूबों पर भी पानी फेरा जा रहा है ।  लोक शिक्षा संचालनालय ने  9वीं और 11वीं  की परीक्षा के लिए दो ऑप्शन दिए थे । या तो स्कूल संचालक ऑनलाइन परीक्षा कराएं या फिर स्टूडेंट को प्रश्न पत्र देकर उन्हें घर से हल करवाकर समय सीमा में स्कूल में जमा करें ।  लेकिन मरिया माता स्कूल में नियमों को ताक पर रख कर स्कूल में परीक्षाएं करवा रहा है ।

ऐसे में मरिया माता स्कूल में कोरोना का बड़ा विस्फोट हो सकता है।जब इस संबंध में मारिया माता स्कूल सिस्टर ने मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी एसके शर्मा से बात की गई तो उन्होंने मामले में दखल देने की बात कही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Des raj

Recommended News

Related News