10वीं में फेल हुई छात्रा तो खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम, गांव में छाया मातम
Thursday, May 25, 2023-08:14 PM (IST)

आगर मालवा (सय्यद जाफर हुसैन): परीक्षा में फेल होने पर आगर मालवा में 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बच्ची के इस कदम से घर और गांव में मातम का माहौल है। बता दें कि आज स्कूल शिक्षा बोर्ड मध्य प्रदेश ने 10th और 12th के नतीजें जारी कर दिए हैं। जहां एक तरफ कुछ बच्चों ने अच्छे नंबरों से टॉप किया है और परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं दूसरी ओर रिजल्ट खराब आने पर 10वीं कक्षा की इस छात्रा ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भैंसोदा निवासी स्वाति पिता कमल शर्मा उम्र 15 वर्ष कक्षा दसवीं में अध्ययनरत थी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में स्वाति दसवीं कक्षा में अनुत्तीर्ण हो गई थी। इसी से दुखी होकर स्वाति ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन तुरंत उसे नलखेड़ा अस्पताल ले गए। जहां से स्थिति गंभीर होने पर आगर ले जाया गया जहां स्वाति की मौत हो गई।