Video: किसान के बेटे ने समझा गरीबों का दर्द, घर-घर पहुंचाया खाना

Friday, Apr 03, 2020-05:13 PM (IST)

टीकमगढ़(गणेश): कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। जिसकी वजह से पूरे भारत में दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति बहुत ही खराब है और एक वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं। पलेरा में लोगों की दयनिय स्थिति को देखते हुए किसान के बेटे प्रिंस अहिरवार ने अपने फसल बेचकर गरीब दिहाड़ी मजदूरों को घर घर जाकर भोजन कराने का बीड़ा उठाया।

PunjabKesari
दिहाड़ी मजदूरों ने बताया कि कई समाज सेवा संस्था हमारे पलेरा में काम कर रही हैं लेकिन सिर्फ नाम के लिए हम लोगों के द्वारा कई बार फोन लगाने के बाद भी हमें खाना नहीं दिया गया। लेकिन एक किसान के बेटे प्रिंस अहिरवार ने हम लोगों का दर्द समझा और अपनी फसल बेचकर हम लोगों को भोजन कराया और हम प्रशासन से चाहते हैं कि हम लोगों को खाने की व्यवस्था की जाए जिससे हम लोगों के बच्चे भूखे ना रहे। लोगों का कहना है कि गांव के ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूर हैं और पूरे भारत में लॉक डाउन है जिसकी वजह से हम लोग मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं तो हम लोगों को खाने की बहुत परेशानी है कई बार तो ऐसा हुआ है कि हम लोगों को भूखा भी सोना पड़ा है। इसलिए प्रशासन से निवेदन है कि हम लोगों को खाने की व्यवस्था की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News