सीहोर में खराब सोयाबीन की फसल का रावण दहन करेंगे किसान
Friday, Oct 11, 2024-10:54 PM (IST)
सीहोर। (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम चंदेरी एवं रामा खेड़ी के किसानों ने मिलकर खराब हुई सोयाबीन की फसल का रावण बनाया है। जिसमें खराब हुई सोयाबीन की फसल का रावण बनाकर रावण दहन किया जाएगा, किसानों का कहना है कि अल्प वर्षा कीटनाशक व अन्य बीमारियों से अधिक पानी से सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। जिसको लेकर किसानों ने ग्राम रामा खेड़ी ग्राम संग्रामपुर ग्राम रसूला धाकड़ ऐसे दर्जनों गांव में आए दिन खराब हुई सोयाबीन की फसल को लेकर कहीं पेड़ पर चढ़कर घंटी बजा रहे हैं तो कहीं जल सत्याग्रह कर रहे हैं, तो कहीं खेतों में प्रदर्शन कर रहे हैं और किसान ट्रैक्टर रैली भी निकाल रहे हैं। इसके उपरांत भी किसानों ने मिलकर खराब सोयाबीन की फसल की बीमा राशि देने सर्वे करने की मांग को लेकर कमिश्नर भोपाल को भी ज्ञापन दे चुके हैं।
भोपाल वल्लभ भवन मंत्रालय में जाकर मुख्य सचिव अनुराग जैन को लकड़ी का हल भेंट करके मांग की गई थी की खराब सोयाबीन की फसल का शीघ्र सर्वे करा कर मुआवजा दिया जाए। बीमा राशि दी जाए तहसील से राहत राशि दी जाए परंतु जब किसानों की खराब सोयाबीन की फसल का नुकसान का सर्वे करने कोई कृषि अधिकारी तहसील अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो अब ग्रामीण किसानों ने यह कदम उठाया है।
ग्राम रामा खेड़ी के किसानों ने खराब हुई सोयाबीन की फसल का रावण दहन करने का बीड़ा उठाया है। उक्त किसान में किसान राम सिंह मेवाड़ा, मोतीलाल मेवाड़ा ,जगदीश मेवाड़ा दर्जनों किसानों ने मिलकर अनोखे तरीके से सोयाबीन की फसल का रावण बनाया है और उसका दाह संस्कार किया जावेगा और किसान सरकार से मांग कर रहे हैं की खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे करा कर मुआवजा दिया जाए और सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपए प्रति क्वांटल किया जाए।