महिला प्रशासक रंगे हाथों पकड़ी गई, रिश्वत लेते ही झुका सिर- बंद हुई आंखें
Wednesday, Oct 08, 2025-04:33 PM (IST)

मंदसौर। मध्य प्रदेश की उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार की महिला प्रशासक हिमांगिनी शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फरियादी प्रभुलाल धनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रशासक नोटशीट पर साइन करने के लिए 30,000 रुपए की मांग कर रही है।
शिकायत का सत्यापन होने के बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाया और फिर मंगलवार को पहली किश्त 15,000 रुपए लेते ही प्रशासक को पकड़ लिया। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि जैसे ही लोकायुक्त टीम ने हिमांगिनी शर्मा के हाथ पकड़े, उन्होंने अपनी आंखें बंद कर लीं और चुप्पी साध ली।
यह कार्रवाई डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल के नेतृत्व में की गई।
लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई के बावजूद प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।