रीवा में रिश्वत लेते पकड़े गए कनिष्ठ यंत्री, 2 और कर्मचारियों के साथ लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा,कार्रवाई देख कई अधिकारी आफिस से हुए गायब

Thursday, Oct 09, 2025-05:53 PM (IST)

रीवा(गोविंद सिंह): रीवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई हुई है।  MPEB रीवा में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ हुआ है और  कनिष्ठ यंत्री समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल लोकायुक्त रीवा की टीम ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (MPEB) रीवा के कनिष्ठ यंत्री किशोर त्रिपाठी को 10,000 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यही नहीं, लोकायुक्त ने इस मामले में दो अन्य कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, सोलर सिस्टम लगाने वाले संविदाकार से भुगतान की राशि जारी करने की एवज में कुल ₹18,000 की रिश्वत मांगी गई थी। संविदाकार लकी दुबे, जो ठेकेदारी कार्य करते हैं, इस मांग से परेशान होकर लोकायुक्त रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई की।

लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर जैसे ही किशोर त्रिपाठी ने शिकायतकर्ता से 10,000 हजार की राशि ली, टीम ने मौके पर दबिश दी और उसे रिश्वत की रकम सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त निरीक्षक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से MPEB कार्यालय में हड़कंप मच गया। कई अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई के दौरान कार्यालय से नदारद हो गए।

लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तीनों कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। रिश्वत की रकम जब्त कर ली गई है और आगे की जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि भुगतान जारी करने में और कौन-कौन कर्मचारी संलिप्त थे। लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और किसी भी सरकारी विभाग में रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News