लकड़ी के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Wednesday, Jan 27, 2021-03:27 PM (IST)

सागर (देवेंद्र कश्यप): मोतीनगर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में बुधवार सुबह करीब पांच बजे लकड़ी के भंडार में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक अचानक धूंआ उठने के बाद मोतीनगर थाना पुलिस के कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला। वहीं, घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।बताया जा रहा है कि अगर आग बुझाने में जरा सी भी देरी हो जाती तो साथ में सटे लकड़ी के बड़े भंडार में आग लग जाती, जिससे करोड़ों का नुकसान हो सकता था।  

PunjabKesari

करीब 50 लाख का नुकसान

टाल मालिक सत्यनाम सिंह ने बताया कि उन्हें 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, अग्निकांड के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया की आग भीषण थी। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News