इंदौर में दिखा मिर्जापुर का ट्रेलर, होटल के कर्मचारी पर बरसी गोलियां (Video)

Friday, Feb 19, 2021-03:57 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): आर्थिक राजधानी इंदौर में देर रात लसूड़िया थाना अंतर्गत एक होटल के बाहर अज्ञात कार सवार बदमाशों ने कर्मचारी पर फायर कर दिया। इस हादसे में कर्मचारी बाल-बाल बच गया। फायरिंग की पूरी घटना पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

PunjabKesari

दरअसल, मामला देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर सर्विस रोड पर स्थित होटल सिल्वर गोल्ड के कर्मचारी इशाक रोजाना की तरह ड्यूटी पर था। इसी दौरान कार सवार दो  अज्ञात बदमाश कार में आए और एक बदमाश के दोनों हाथ में बंदूक लेकर कार से होटल के अंदर आए। कर्मचारी से मारपीट की और उस पर गोली चला दी।

PunjabKesari

गनीमत रही कि बाल-बाल कर्मचारी बच गया काफी देर तक हंगामा भी चलता रहा। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के आने से पहले ही आरोपी कार लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस में होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News