व्यापारी की हत्या की साजिश रचने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, वारदात के लिए उज्जैन से बुलाए थे बदमाश
Wednesday, May 18, 2022-05:38 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): व्यापारी से बदला लेने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची गई। इसके लिए बाकायदा उज्जैन के बदमाशों को इन्दौर बुलाया गया ताकि वह बारीके से वारदात को अंजाम देकर फरार हो सके। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच बदमाशों को धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी बदमाशों पर पहले से ही अपराधिक रिकॉर्ड कायम है।
ग्राहकों को लेकर होता था विवाद
इंदौर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमपी बी ऑफिस के पीछे खाली मैदान पर कुछ बदमाश हाथ में हथियार लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ। हिमांशु नामक पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी मोमोज की दुकान है और पास में ही एक अन्य और भी व्यापारी मोमोज की शॉप चलाता है। आए दिन दोनों में ग्राहकों को लेकर विवाद होता था। विवाद इतना बढ़ गया था कि हिमांशु ने अपने उज्जैन के दोस्तों के साथ मिलकर व्यापारी को रास्ते से हटाने और लूट की घटना को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा था। पकड़े गए सभी बदमाशों का उज्जैन में अपराधिक रिकॉर्ड है।
फिलहाल आरोपियों से धारदार हथियार मोटरसाइकिल मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं फिलहाल आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है।