BJP के पूर्व मंत्री बद्रीलाल गिरफ्तार, राजगढ़ कलेक्टर पर की थी अभद्र टिप्पणी

Saturday, Jan 25, 2020-10:11 AM (IST)

भोपाल: राजगढ़ कलेक्टर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा के पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ब्यावरा के एसडीएम संदीप अष्ठाना की शिकायत के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया। दरअसल, बद्रीलाल यादव ने राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता पर ब्यावरा में सभा को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा, 'मेरी बात को गलत मत समझना लेकिन एक बात मेरे मन मे आई इसलिए बोल रहा हूं। कलेक्टर कांग्रेसियों को गोद में बैठाकर दूध पिलाती हैं और बीजेपी वालों को चांटा मारती हैं।' बद्रीलाल यादव के इस बयान पर कांग्रेस सहित कई संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

PunjabKesari

हालांकि पूर्व मंत्री ने इस संबध में माफी भी मांग ली थी लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर माफी मांगने की बजाय कहा था कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। जबकि उनके वीडियो में वे साफ तौर पर सुनाई दे रहे थे कि कैसे उन्होंने कलेक्टर के खिलाफ बेहद अशोभनिय भाषा का प्रयोग किया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News