सड़क हादसे में महिला समेत 3 पुरुषों की जिंदा जलने से मौत, टायर फटने से हुआ था हादसा

5/31/2023 1:45:52 PM

हरदा (राकेश खरका): मध्य प्रदेश में महिला समेत 3 पुरुषों की कार में जिंदा जलने से मौत हो गई। सभी शादी समारोह से घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक कार का टायर फटने से गाड़ी झाड़ियों में जा घुसी और देखते ही देखते कार में आग लग गई। घटना करताना चौकी क्षेत्र के नौसर गांव के पास सुबह हुई। पुलिस ने बताया कि अखिलेश पिता महेश ग्राम वरकला के रूप में वाहन की पहचान हुई है। 

मरने वालों के नाम 

अखिलेश कुशवाह
राकेश कुशवाहा
शिवानी कुशवाह और 
आदर्श चौधरी
सभी निवासी ग्राम वरकला चार खेड़ा निवासी सभी की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच
राकेश की 6 माह पूर्व शादी हुई थी 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News

Recommended News