बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने लिया ''RUN भोपाल रन'' में भाग, टाइगर और करीना ने बढ़ाया प्रोत्साहन

12/2/2018 12:57:17 PM

भोपाल: प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार सुबह रन भोपाल रन का मैराथन आगाज किया गया। यह मैराथन दौड़ 11 किलोमीटर लंबी थी जिसमें करीब 20 हजार लोग दौड़े। इस दौड़ के लिए सभी लोग परेड ग्राउंड के नजदीक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में इकट्ठे हुए। इस दौड़ में फिल्म अभिनेता अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री करीना कपूर ने भी रनर्स की हौसलाफजाई की और क्लीन एंड ग्रीन भोपाल, ऑर्गन डोनेशन और रोड सेफ्टी का मैसेज दिया। इससे पहले भी कई बार रन भोपाल रन मैराथन का आयोजन किया जा चुका है।

PunjabKesari

इस मैराथन नें युवाओं के साथ बच्चों व बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह दौड़ मुख्य रूप से भोपाल को ग्रीन बनाने के लिए की गई। यह दौड़ तीन चरणों में क्रमश: 5, 11 और 21 किलोमीटर में टीटी नगर स्टेडियम पर जाकर खत्म हुई। यहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर टाइगर श्रॉफ ने रनर्स का स्वागत किया। टाइगर ने रनर्स को फिट रहने के टिप्स भी दिए। मैराथन के बाद इन दोनों बॉलीवूड हस्तियां विजेताओं को अवॉर्ड देंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News