बेटे ने पूरी की पिता की आखिरी इच्छा, हेलीकॉप्टर से ब्याह कर लाए छोटे भाई की दुल्हनिया, अनोखी शादी को देखने उमड़ा जनसैलाब

Saturday, Feb 25, 2023-02:21 PM (IST)

दतिया (नवल यादव): शादियों में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने का चलन बढ़ता जा रहा है। दतिया के भाण्डेर कस्बा के गांव में भी दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ब्याह कर घर लाया है। इस अनोखी शादी की चर्चा देहात से लेकर शहर तक हो रही है। शादी में हेलीकॉप्टर देखने के लिए दूर दराज के लोग गांव पहुंचे।

PunjabKesari

यह अनोखी पहल टीकमगढ़ जिले में पदस्थ उपनिरीक्षक जीतेंद्र यादव ने अपने पिता को दिए आश्वासन पर की। दरअसल, पूर्व सरपंच स्व जुगलकिशोर नन्ना का निधन वर्ष 2016 में हो गया था। उनकी इच्छा थी, कि उनकी बहू पहली बार घर आये तो हेलीकॉप्टर से आए।

PunjabKesari

अपने पिता की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए उनके बड़े पुत्र जीतेंद्र यादव ने अपने छोटे भाई राघवेंद्र उर्फ मोनू राजा को ब्याहने हेलीकॉप्टर से गए। छोटे भाई मोनू राजा की शादी उत्तर प्रदेश के ग्राम गोपी खिरिया में हुई। जहां दुल्हन को लाने हेलीकॉप्टर से गए।

PunjabKesari

हेलीकॉप्टर की अनुमति मिलने पर सारी बात तय हुई। शादी समारोह में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही। लोग विदाई के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News