भिंड में ब्रेक डांस झूले से गिरी एक साल की बच्ची ,हुई दर्दनाक मौत
Thursday, Sep 19, 2024-08:23 PM (IST)
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गोरमी के वन विहार मेले में ब्रेक डांस झूले से 1 साल की बच्ची गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। आपको बता दें की घटना गोरमी की है, गोरमी में रहने वाले अमीन खान की 14 साल की बेटी आईन और छोटी बेटी इनाया मेले में गई थी, यहां पर सभी लोग झूला झूल रहे थे छोटी बेटी बड़ी बेटी के गोद में थी तभी अचानक झूले से नीचे गिर गई बच्ची के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई थी।
परिजन तत्काल ग्वालियर इलाज के लिए लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मेहगांव पुलिस का कहना है कि गोरमी में जल विहार मेला लगा हुआ है ब्रेक डांस झूला झूलने के दौरान बच्ची गिरकर घायल हुई थी, जब उसे अस्पताल ले जाया गया यहां पर उसकी मौत हो गई।