वन विभाग ने पकड़े गोंद तस्कर, मामला दर्ज...

2/22/2021 3:35:22 PM

खरगोन (वाजिद खान): वन विभाग ने जांच के दौरान बडवाह से 25 किलोमीटर दूर काटकूट क्षेत्र में लगातार हो रही गोंद की तस्करी पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने एक महिंद्रा मार्शल वाहन से प्लास्टिक की 5 थैली और टाट की 2 बोरियों मे धावडा प्रजाति का 163 किलो गीला गोंद भरा हुआ मिला।

PunjabKesari

वाहन चालक से उनका नाम पूछने पर अपना नाम राजेश पिता गणपत खुडेल बताया। वहीं, वाहन के अंदर बैठे हुए अन्य 2 लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हरसिंह निवासी अमलाझिरी और अरूण निवासी अमलाझिरी की पहचान हुई।

तीनों से गोंद के संबंध में वन विभाग ने पूछताछ कि तो बताया कि गोंद हमने कडियाकुण्ड से लगे जंगलों से एकत्रित किया था। गोंद को वे जंगल से भरकर अमलाझिरी ले जा रहे थे। वन विभाग की टीम गोंद का अवैध रूप से परिवहन कर ले जाने पर आरोपी को पकड़कर वनपरिक्षेत्र कार्यालय काटकूट लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News