टीकमगढ़ प्रवास के दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल के हेलीकाप्टर में आई खराबी! आधा घंटा कार में ही करना पड़ा इंतजार

Tuesday, Sep 23, 2025-09:35 PM (IST)

टीकमगढ़( MP DESK): टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर आए राज्यपाल मंगू भाई पटेल को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया। इसके चलते राज्यपाल को करीब आधे तक इंतजार करना पड़ा।  तकनीकी समस्या के चलते हेलीकॉप्टर करीब आधे घंटा देरी से उड़ान भर पाया।  इस खराबी से राज्यपाल परेशान हुए और उन्हें कार में इंतजार करना पड़ा। मंगू भाई पटेल बल्देवगढ़ के करमासन हटा में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदिवासियों से मिलने पहुंचे थे।

प्रवास के दौरान मंगू भाई पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की। कार्यक्रम के बाद जब वह भोपाल के लिए रवाना होने वाले थे तभी हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई । पायलट ने सुरक्षा कारणों के चलते जानकारी प्रशासन को दी।

कलेक्टर ने खराबी के बारे में बताते हुए कहा कि  हेलीकाप्टर इंजन में सिग्नल नहीं आ रहे थे। करीब आधे घंटे में खराबी को ठीक कर लिया गया और राज्यपाल भोपाल के लिए रवाना हुए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News