गुटखा बना मुसीबत! युवक का जबड़ा पूरी तरह बंद, डॉक्टर भी रह गए हैरान..
Wednesday, Nov 19, 2025-05:29 PM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गुटखे की लत ने एक 24 वर्षीय युवक का मुंह पूरी तरह बंद कर दिया। हालत इतनी बिगड़ गई कि न बोल पा रहा था, न खाना खा पा रहा था। दो साल तक इलाज की तलाश में भटकते रहे युवक को आखिरकार बीएमसी के दंत रोग विभाग में नई उम्मीद मिली।
3 घंटे की जटिल सर्जरी ने बदल दी जिंदगी
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) के डॉक्टरों की टीम ने पहली बार इस तरह की बेहद चुनौतीपूर्ण सर्जरी कर युवक का जबड़ा खोलने में सफलता पाई।
डॉ. श्वेता भटनागर के मार्गदर्शन में हुई सर्जरी
फाइब्रोटिक बैंड्स हटाए गए
चेहरे से नेसो लेबियल फ्लैप लेकर मुंह को सामान्य किया गया
सर्जरी के 15 दिन बाद युवक अब साफ बोल पा रहा है, सामान्य खाना खा रहा है और उसकी जिंदगी पटरी पर लौट रही है।
गुटखे की लत ने पहुंचाया इस हालत तक
अमन(नाम परिवर्तित) लंबे समय से पान-गुटखा खाता था। पहले मुंह खुलना कम हुआ… फिर एक दिन मुंह पूरी तरह बंद। डॉक्टर्स ने बताया कि यह स्थिति सबम्यूकोस फाइब्रोसिस कहलाती है, जिसमें मुंह के अंदर के ऊतक सिकुड़ते जाते हैं और जबड़ा जाम हो जाता है।
विशेषज्ञों की चेतावनी
पान-मसाला, गुटखा, तंबाकू मुंह के ऊतकों को तेजी से नुकसान पहुंचाते हैं
समय रहते इनसे दूरी और नियमित जांच बेहद जरूरी
लापरवाही घातक साबित हो सकती है।
यह केस उन सभी के लिए चेतावनी है जो गुटखे और तंबाकू को हल्के में लेते हैं। एक लत पूरे जीवन की कीमत बन सकती है।

