अंधे मोड़ पर ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत, गुना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
Thursday, Nov 20, 2025-11:30 AM (IST)
गुना। (मिस्बाह नूर): जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और ट्रक की सामने–सामने जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं। कार में कुल 7 दोस्त सवार थे, जो अलग-अलग शहरों में रहते हैं।
हादसा आरोन रोड स्थित दुहाई मंदिर के मोड़ पर हुआ, जहां अंधा मोड़ और तेज रफ्तार को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सभी युवक सुबह करीब 4 बजे आरोन से गुना के लिए निकले थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और ट्रक भी पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने जिन तीन युवकों की मौत की पुष्टि की है, उनके नाम हैं:
आकाश पुत्र राजू चौरसिया, निवासी मेहगांव (जिला भिंड)
नमो नारायण मीणा, निवासी श्योपुर
मनीष कुमार, निवासी चांचौड़ा
गंभीर रूप से घायल युवकों के नाम:
योगेश करोलिया, निवासी वीआईपी कॉलोनी गुना
पारस करोलिया, निवासी नेहरू नगर, भोपाल पुलिस लाइन
सूरज जाटव, निवासी आरोन
अजय शाक्य, निवासी आरोन
घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

