सिस्टम की नाकामी देखिए! बेटी का शव खाट पर लेकर 25 KM तक पैदल चलने को मजबूर हुआ लाचार पिता

5/9/2021 11:49:07 AM

सिंगरौली (अनिल सिंह): सिंगरौली जिले में दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसमें एक पिता को अपने बेटी का शव खाट पर लेकर 25 किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा। सुशासन की सरकार में विकास के दावे के बीच सिस्टम की अनदेखी की इस शर्मनाक तस्वीर को देखकर कई सवाल खड़े हो गए। क्या हम इंसानी बस्ती में रहते हैं? या फिर वाकई ये सिस्टम सड़ गया है। जिसके चलते एक लाचार बाप खाट पर अपने बेटी के शव को लेकर पैदल चलने को मजबूर है।

PunjabKesari

मामला निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के गड़ई गांव का हैं। जहां पीड़ित धिरूपति की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की सूचना निवास पुलिस चौकी में दी। लेकिन पुलिस प्रशासन से सहयोग नहीं मिला इस बीच पिता बेटी का शव खाटपर लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए 25 किलोमीटर जाने के लिए मजबूर हुआ। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहीं से सिस्टम की नाकामी का सिलसिला शुरू हुआ। पीड़ित को शव वाहन नहीं मिला और न हीं निवास पुलिस ने कोई संजीदगी दिखाई। आखिरकार सिस्टम से हारे पिता को कलेजे के टुकड़े के शव को खाट पर लेकर 25 किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ा। पीड़ित ने कहा कि करें तो क्या करें, पुलिस ने सहयोग नहीं किया। शव वाहन बुलाने पर भी नहीं आया। अब इस सिस्टम से कितनी देर तक गुहार लगाते। इसलिए मजबूरी में शव को इसी तरह लेकर आ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News