सिवनी में भीषण सड़क हादसा, यात्री बस और बोलेरो में हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत

Sunday, Jul 28, 2024-02:12 PM (IST)

सिवनी। (अब्दुल काबिज़ खान): जिला मुख्यालय सिवनी से बालाघाट की तरफ जाने वाले मार्ग में धारना के समीप ग्राम कोडिया में रविवार को तड़के एक यात्री बस व बोलेरो वाहन की भिड़ंत हो गई। इस घटना में बोलेरो वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई है तथा दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया कि सूत्र सेवा यात्री बस जो कि बालाघाट से सिवनी की तरफ आ रही थी। वहीं विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो वाहन कोडिया में आमने सामने से टकरा गए। 

PunjabKesari
इस घटना में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, तथा दो लोग गंभीर रूप से धायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे दी थी वहीं पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News