रायसेन में भीषण सड़क हादसा, यात्री बस और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, बाइक सवार तीन लोगों की मौत
Thursday, Oct 10, 2024-02:47 PM (IST)
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के थाना उदयपुरा के अंतर्गत सिलवानी उदयपुरा मार्ग स्टेट हाईवे 44 उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम विजनहाई के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। यात्री बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही उदयपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।उदयपुरा टीआई सेगर सिंह ने बताया की शक्ति बस बुधवार की शाम 7, बजे सिलवानी से उदयपुरा के लिए जा रही थी स्टेट हाईवे 44 सिलवानी उदयपुरा मार्ग के विजनहाई पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल और बस की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है।
बाइक सवार संतोष मिश्रा अपने परिवार के साथ उदयपुरा से ग्राम विजनहाई जा रहा था, बाइक पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, मृतक ग्राम विजनहाई निवासी संतोष शर्मा उनके दोनों पुत्र अंश और ओम शर्मा की मौके पर मौत हो गई। उनकी लड़की घायल हो गई। प्रियांशी शर्मा को गंभीर हालत में भोपाल रैफर किया गया है। उदयपुरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।