भिंड में युवक से क्रूरता, दबंगों ने दिनदहाड़े किडनैप करके बेरहमी से पीटा

Friday, Jun 28, 2024-08:14 PM (IST)

भिंड ( देवेश चतुर्वेदी ) : भिंड में एक युवक से क्रूरता का मामला सामने आया है। जहां कुछ युवकों ने उसको बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की। बदमाश कानून को ठेंगा दिखाते हुए युवक को दिनदहाड़े कार में जबरन डालकर शहर से दूर ले गए और वहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।

PunjabKesari

मामला भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र का है। जहां आईटीआई परिसर से करीब आधा दर्जन आरोपी अनुज राजावत को कार में बंधक बनाकर ले गए और उसके साथ प्लास्टिक के डंडों और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट कर दी। फरियादी ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी क्रिकेट खेल की रंजिश को लेकर हुए विवाद में घटना को अंजाम दिया है। परिजनों की सूचना पर देहात पुलिस डायल हंड्रेड से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। जहां उसका इलाज जारी है। देहात थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News