इंडेक्स कॉलेज की बस ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत 1 घायल

Monday, Oct 10, 2022-01:59 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक ऐसा ही मामला कनाडिया थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पर एक कॉलेज की बस ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

बता दें पूरा मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के एच आर रिसोर्ट के सामने का है। जहां आज सुबह 8.30 मोटरसाइकिल सवार दो युवक अपने काम पर जा रहे थे। जिन्हें पीछे से आ रही इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की बस ने अपनी चपेट में ले लिया जिसमें एक युवक दीपक पटेल की मौके पर मौत हो गई। दीपक मूल रूप से सागर का रहने वाला था। वह यहां पर मजदूरी करके काम करता था और एक साथी सुरेंद्र वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 की मदद से एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News