इंदौर के सरकारी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर चेकिंग का आरोप, कलेक्टर ने शिक्षिका को स्कूल से हटाया

Saturday, Aug 03, 2024-06:34 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक शासकीय कन्या स्कूल में छात्रा को निर्वस्त्र करके चेकिंग करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है की छात्राओं के पास से मोबाइल की बैल सुनाई देने के बाद स्कूल की शिक्षिका ने उनकी तलाशी ली, आरोप है की इस दौरान शिक्षिका ने छात्राओं के कपड़े उतार दिए थे।

छात्राओं ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पहले तो स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और उसके बाद मल्हारगंज थाने पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई,और शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesariइधर कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कथित आरोपी शिक्षिका को स्कूल से हटाकर शिक्षा विभाग में अटैच कर दिया है, कलेक्टर के मुताबिक़ शिकायत बेहद गंभीर है, इस मामले की जांच के बाद और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम अलग-अलग जांच कर रही हैं, अब देखना होगा की कब तक पूरे मामले का खुलासा होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News