Indore News : नशे में धुत प्रॉपर्टी ब्रोकर ने की अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में फैली दहशत

Saturday, Aug 31, 2024-02:04 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में शराब के नशे में धुत एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने लाइसेंसी बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके बाद उसकी बंदूक और कारतूस भी जब्त कर लिए हैं।

PunjabKesari

एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक घटना शहर के सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 की है। जहां आरोपी प्रमोद रघुवंशी प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करता है। उसने नशे की हालत में सुरक्षा गार्ड को धमकाया और हवा में गोलियां चलाई। उसने कई फायर किए जिसमें सुरक्षा गार्ड बाल-बाल बचा। आरोपी के बेटे ने रौब झाड़ते हुए खुद को पूर्व विधायक जीतू पटवारी का प्रतिनिधि बताया। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद तेजाजी नगर पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिलहाल गार्ड के साथ उसका विवाद किस वजह से हुआ था इसकी वजह नहीं पता चल पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News