Indore: खेड़ापति मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति से छेड़छाड़!, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार
Thursday, Mar 09, 2023-12:42 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में नशेड़ी बदमाशों ने मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पूरा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पत्थर मुडला आरटीओ रोड का है। यहां प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर की मूर्ति से कुछ नशेड़ी बदमाशों ने छेड़छाड़ करके तोड़ने की कोशिश की। मोके पर मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
मूर्ति से छेड़छाड़ के बाद मौके पहुंचे स्थानीय लोग
घटना के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी एमआईसी सदस्य मनीष मामा के साथ भंवरकुआं थाने पहुंचे और सख्य कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश नशे में धुत्त था। उसके अनुसार 3 से 4 बदमाश और भी थे जो भाग गए थे। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।