इंदौर में नारकोटिक्स विभाग ने एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को पकड़ा, पूछताछ जारी..
Thursday, Aug 22, 2024-03:33 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश का इंदौर शहर इन दिनों अवेध मादक पदार्थ का हब बनता जा रहा है, जहां पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों और पीने बालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है, वहीं नारकोटिकस विभाग भी कहां पीछे रहने वाला है, नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी की दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर मांगलिया की तरफ आ रहे हैं, जहां पुलिस द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर दो व्यक्तियों को मोटर साइकिल पर आते देख रोका गया।
तलाशी ली गई तो दोनों व्यक्ति सन्नवर और जावेद के पास से 30 ग्राम अवेध मादक पदार्थ एमडी मिली है। जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर थाने ला कर दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही हैz जब्त एमडी की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है बहरहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि दोनों यह ड्रग्स कहां से लाए थे ।