इंदौर BRTS हटाने का काम तेज़, महापौर ने रात में किया निरीक्षण, बोले- 1 महीने में दिखेंगे बड़े बदलाव

Saturday, Nov 22, 2025-02:58 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का काम अब तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने पाँचवीं बार ठेका देकर काम शुरू कराया है। पहले चरण में जीपीओ से शिवाजी वाटिका तक तोड़फोड़ और संरचना हटाने का कार्य चल रहा है।

देर रात महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने मौके पर पहुँचकर कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने स्थल पर मौजूद एजेंसी को निर्देश दिए कि कार्य पूरी तरह सुरक्षित तरीके से किया जाए और किसी भी हाल में यातायात बाधित न होने पाए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वर्तमान में कार्य की रफ्तार संतोषजनक है और जल्द ही आमजन को इसका लाभ मिलना शुरू होगा। उन्होंने बताया कि ‘कार्य की गति को देखते हुए अगले एक महीने में एक तरफ के डिवाइडर पूरी तरह हट जाएंगे। इसके बाद बाकी हिस्सा भी तेज़ी से हटाया जाएगा, ताकि शहर को निर्बाध और सुगम यातायात की सुविधा मिल सके।’ अधिकारियों के अनुसार बीआरटीएस हटने के बाद इंदौर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी और शहर का यातायात तंत्र और भी सुचारू होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News