इंदौर के बड़े हॉस्पिटल में बड़ा लापरवाही कांड.. ढाई महीने की बच्ची को एक्सपायरी वैक्सीन, विरोध करने पर दंपती से मारपीट
Tuesday, Nov 18, 2025-03:14 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित मातरम् हॉस्पिटल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां ढाई महीने की बच्ची को एक्सपायरी वैक्सीन लगाए जाने का आरोप लगा है। विरोध जताने पर डॉक्टर द्वारा दंपती के साथ मारपीट करने की भी शिकायत है। पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मूसाखेड़ी निवासी राहुल ठाकुर अपनी पत्नी रोशनी के साथ सोमवार रात सपना-संगीता रोड स्थित मातरम् हॉस्पिटल में पीडियाट्रिशियन डॉ. हिमांशु अग्रवाल के पास बच्ची को वैक्सीन लगवाने पहुँचे थे। हॉस्पिटल में उनसे 7030 रुपए शुल्क लिया गया और डॉक्टर ने बच्ची को Hexa-2 वैक्सीन लगा दी।

वैक्सीन लगने के बाद राहुल की नजर बच्ची की फाइल में चिपकाए गए वैक्सीन रैपर पर पड़ी, जिस पर एक्सपायरी डेट मई 2025 लिखी थी। जब उन्होंने इसकी आपत्ति डॉक्टर को बताई, तो आरोप है कि डॉक्टर ने रैपर बदलने की कोशिश की और विरोध करने पर दंपती के साथ मारपीट कर दी। राहुल और रोशनी ने इसकी शिकायत जूनी इंदौर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
दंपती का कहना है कि यदि उन्होंने ध्यान न दिया होता तो उनकी ढाई महीने की बच्ची की जान तक खतरे में पड़ सकती थी। परिजनों ने डॉक्टर और हॉस्पिटल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी अस्पतालों की लापरवाहियों को लेकर आक्रोश बढ़ गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

