सड़क हादसे में आईपीएस कॉलेज के छात्र की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
Wednesday, Oct 19, 2022-04:15 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामले में राजा नगर थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व आईपीएस कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। राजेंद्र नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें पूरा मामला राजा नगर थाना क्षेत्र के फूल मंडी के सामने का है। जहां पर आईपीएस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र निखिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया था जिसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल की सूचना पर परिजन पहुंचे परिजनों ने उसे इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 2 दिन इलाज चलने के बाद आज उसकी मौत हो गई। राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया निखिल आईपीएस कॉलेज का सेकंड ईयर का छात्र है। किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी आसपास के सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात वाहन चालक का पता किया जा रहा है। साथ ही एफआईआर कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।