ईशानगर पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा, आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर भेजा जेल...

Monday, Dec 05, 2022-12:52 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले की थाना ईशानगर की पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा किया है। जिसमें आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर नगदी और माल बरामद जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र पटेल से सोना-चांदी के जेवरात जिनकी कीमत करीबन 90 हजार रुपये है जब्त किया। आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा दिया है।

●पहला मामला..

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23/03/22 को ज्योति पटेल (पति दीपेंद्र पटेल) निवासी बाजनापुरवा ने अपने घर से नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना ईशानगर मे दर्ज कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पर धारा 457,380 IPC के मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया था।

●दूसरा मामला..

साथ दिनांक 13/11/22 को 25 वर्षीय जगराज पटेल (पिता छबिलाल पटेल) निवासी ग्राम पलयनपुरवा थाना ईशानगर जिला छतरपुर ने थाना ईशानगर मे उसके घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसकी रिपोर्ट पर धारा 457,380 IPC का मामला दर्ज किया गया था।

●ढील देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा..

पुलिस द्वारा दिनों मामलों को संज्ञान मे लेकर बारीकी से जांच की गई और मुखबिरों की सूचना पर ग्राम पनौठा का सुरेंद्र पटेल आवारा गर्दी करते घूमता फिरता है जो कि चोरियों में शामिल हो सकता है पर पुलिस द्वारा सुरेंद्र पटेल पर लगातार नजर रखी गई। जिसे दिनांक 26/11/22 को थाना ओरछा रोड क्षेत्र में (आरोपी सुरेंद्र पटेल को) पिपरमेंट की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी सुरेंद्र पटेल ने थाना ईशानगर क्षेत्र की दो चोरियां करना स्वीकार किया।

●इनकी रही मुख्य भूमिका..

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ईशानगर उनि गुरुदत्त शेषा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी, हफीज खान, राजेंद्र सिह, आरक्षक दानिश अली, संतोष चौरसिया की मुख्य भूमिका रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News