दमोह कार्यकर्ता सम्मेलन में BJP पर खूब बरसे जीतू! बोले- BJP वोट चोर है PM मोदी को राहुल गांधी के नाम से ही डर लगता है!
Sunday, Sep 07, 2025-09:50 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज़ चिश्ती): दमोह में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में खूब बरसे ।नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मानक पटेल की स्वागत रैली में शामिल होने पहुंचे पटवारी ने यहां बीजेपी पर खूब जमकर बरसे । जिला कांग्रेस पार्टी की विशाल स्वागत रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राहुल गाँधी के नाम से ही डर लगता है-जीतू
बीजेपी पर बरसते हुए प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने भाजपा को पीछे के दिमाग वाला बताया। भाजपा को कोसते हुए वोट चोर कहा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को राहुल गाँधी के नाम से ही डर लगता है । जीतू पटवारी ने मंच से कहा कि दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे, पर अब समय पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेने का है।
26 नागरिको की हत्या के बाद पूरा देश मोदी के साथ था। लेकिन नरेन्द्र मोदी केवल वोट लेने के लिए दूध और खीर करते है, असली लड़ाई मोदी नहीं लडना चाहते है । कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री मुकेश नायक, लखन घनघोरिया , हर्ष यादव के साथ कई नेताओं ने शिरकत की ।