राजनीतिक गरमाहट बढ़ी: जीतू पटवारी बोले – अधिकारी सड़क पर लड़ रहे, मंत्री बेलगाम, जनता बेहाल"
Friday, Aug 29, 2025-02:32 PM (IST)

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पटवारी ने कहा कि अनुराग जैन वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी हैं, लेकिन प्रदेश कर्ज़ में डूबा हुआ है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लंबे समय तक आर्थिक विभाग संभालने वाले अनुराग जैन को अब प्रदेश का कर्ज़ कम करने की दिशा में ठोस प्रयास करने चाहिए। हालांकि, पटवारी ने उन्हें बधाई भी दी और उम्मीद जताई कि उनका अनुभव प्रदेश की उन्नति में मददगार साबित होगा।
संगठन को लेकर भी पटवारी सक्रिय नज़र आए। उन्होंने कहा कि अगले 30 दिनों के भीतर जिला और ब्लॉक स्तर पर नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने वोट चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर भी चर्चा की और कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। रेप की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं, जिससे महिलाओं का सुरक्षित रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "जब बहनों से 3000 रुपये देने का वादा करके केवल 1200 रुपये दिए जाते हैं, तब असली अपमान होता है।