जीतू पटवारी बोले- CM के गृह जिले में हर रोज होता है एक मर्डर, बीज कंपनियों के भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया

Saturday, Jul 27, 2024-02:37 PM (IST)

भोपाल (विनीत पाठक) : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल में प्रेसवार्ता के जरिए सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पूर्व विधायक पारस सकलेचा, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर, सतना विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे। जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम के क्षेत्र उज्जैन में हर रोज एक मर्डर होता है। यह सरकार क्राइम, करप्शन, कर्ज की सरकार है।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने कहा कि बीज प्रमाणीकरण अधिकारी पिछले 15 सालों से एक ही जगह पर पदस्थ हैं। बीज कंपनियां ही उनका ट्रांसफर नहीं होने देती। यह भ्रष्टाचार का मामला है। उज्जैन में एक तालाब पर गेहूं लगा हुआ है, बंजर भूमि है उस पर गेहूं, सोयाबीन लगा हुआ है। यह रिपोर्ट है।

PunjabKesari

घास के खेत मे गेहूं यह करप्शन है। उज्जैन जिले में एक ही किसान से बीज कंपनियों ने एग्रीमेंट कर लिया। 200 से अधिक प्रकरण है।  जितनी जमीन नहीं उससे 100 गुना अधिक बीज ले लिया। अमरूद, नींबू के बगीचे में गेहूं का उत्पाद हो रहा है। फर्जी तरीके से बीज खरीदे जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News