बेरोजगारी को लेकर मंत्री जीतू पटवारी का BJP पर निशाना, ''देश को बड़ा कष्ट दे रहे हैं PM मोदी''
Saturday, Oct 05, 2019-11:40 AM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के युवा नेता और कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है, जीतू पटवारी ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी औऱ गिर रही अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
सामाजिक कष्टों में सबसे बड़ा कष्ट बेरोजगारी है। @narendramodi देश को वह बड़ा कष्ट दे रहे है वही पड़ोसी बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था ऊंचाई छू रही है। दरअसल @BJP4India के सफलता के ढोल में नाकामियों की पोलम-पोल है।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) October 5, 2019
कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सामाजिक कष्टों में सबसे बड़ा कष्ट बेरोजगारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को उसी का कष्ट दे रहे हैं, वहीं पड़ोसी देश बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों को छू रही है, दरअसल बीजेपी के सफलता के ढोल में नाकामियों की पोलम-पोल है’
बता दें कि मौजूदा हालात में देश की अर्थव्यवस्था निचले स्तर पर है, जिसके चलते कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है