रोते-बिलखते खंडवा हादसे के पीड़ितों के बीच पहुंचे जीतू! बोले-बदहाल सड़क ने खत्म की 11 जिंदगियां,मृतक परिजनों को दिए जाएं 1-1 करोड़!

Friday, Oct 03, 2025-04:22 PM (IST)

खंडवा(मुश्ताक मंसूरी ):प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी  खंडवा जिले के पाडल फल्या गांव पहुंचे। यहां उन्होंने कल दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान पटवारी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि वर्षों से ग्रामीण बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन और सरकार ने अनदेखी की। सड़क निर्माण में लापरवाही और अव्यवस्था ही इस दर्दनाक हादसे का कारण बनी है। जीतू ने कहा कि वो खुद मोटरसाइकिल पर आएं है..सड़क गाड़ी लायक नहीं हैं , इस स्थिति को सरकार को समझना चाहिए। जीतू ने कहा कि अभी मौका तो राजनीति करने का नहीं है लेकिन सरकार को मूलभूत चीजों को देखना चाहिए।

जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए और कहा कि “ग्यारह लोगों की जान जाने के बाद अगर सड़क बन रही है तो यह सरकार और सिस्टम की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि मृतकों के परिजनों को एक एक करोड़ कि आर्थिक सहायता के साथ-साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News