MP में ओमीक्रोन की एंट्री पर कमलनाथ के सवाल! टेस्ट कब हुए और पुष्टि कब हुई? सरकार ने छुपाया क्यों?

12/26/2021 2:02:04 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन की एंट्री पर शिवराज सरकार के खुलासे के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने सवाल खड़े किए हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि ओमीक्रोन को लेकर प्रदेश में आज एक बड़ा खुलासा सामने आया है कि इंदौर में विदेशों से आये 1000 लोगों में से 26 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, उसमें से आठ मरीज़ों में लैब टेस्ट में ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है, जिसमें से 6 मरीज़ ठीक हो कर अस्पताल से घर जा चुके हैं और दो अभी भी अस्पताल में भर्ती है। ये बेहद गंभीर मामला है, अभी तक प्रदेश में ओमीक्रान के आने की आशंका ही व्यक्त की जा रही थी, सावधानी बरतने की बात की जा रही थी और अब आज 8 मरीज़ों की पुष्टि…?

PunjabKesari

पूर्व सीएम ने सीएम शिवराज को घेरते हुए कहा कि सरकार द्वारा इतनी गंभीर बात को अभी तक छुपाया क्यों गया, इन आठ मरीज़ों के सैम्पल टेस्ट के किये कब भेजे गये थे, इनकी टेस्ट रिपोर्ट कब सामने आई, इनमें ओमीक्रान की पुष्टि कब हुई? सरकार ने अभी तक इसका खुलासा क्यों नहीं किया?शनिवार को ख़ुद सीएम शिवराज इंदौर में विभिन्न भीड़ भरे कार्यक्रमों में शामिल हुए, जहां कोरोना गाइडलाइन का जमकर मजाक उड़ता रहा तो जब इंदौर में ओमीक्रान के 8 मरीज सामने आ चुके थे तो फिर CM ने अपने इंदौर के इन आयोजनों को निरस्त करते हुए, इन कार्यक्रमों को वर्चुअल तरीके से क्यों नहीं किया, क्यों उन्होंने हजारों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया?

इस खुलासे के बाद यह बात सामने आ चुकी है कि मध्य प्रदेश में ओमीक्रॉन दस्तक दे चुका है, उसके बाद भी ख़ुद ज़िम्मेदारों के सरकारी भीड़ भरे आयोजन जारी हैं। जनता से तो तमाम नियमों के पालन की अपील की जारी है और ख़ुद जिम्मेदार ही नियमों का रोज़ मजाक उड़ा रहे हैं…?

PunjabKesari

सरकार बताये कि उन्होंने अभी तक क्या-क्या कदम उठाए हैं?
मुख्यमंत्री जी को तो कल इंदौर में जाकर ओमीक्रान की प्रदेश में दस्तक को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करना थी, इलाज-बेड-अस्पताल-ऑक्सीजन, जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा करना थी लेकिन वो तो समीक्षा छोड़ ख़ुद ही भीड़ भरे आयोजन करते रहे।

सरकार बताये कि मध्य प्रदेश के और किन-किन शहरों में ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है, अभी और कितने मरीजों की जांच रिपोर्ट लैब में टेस्ट के लिए भेजी गई है, विदेशों से कुल कितने लोग आए हैं, कितनों की अभी तक सर्चिंग हो चुकी है और कितनों की जांच अभी तक की जा चुकी है और कितनो की रिपोर्ट आना अभी बाक़ी है ?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News