छिंदवाड़ा में कमलनाथ, पुरानी पेंशन को लेकर शिवराज सरकार पर साधा निशाना

3/13/2022 12:52:43 PM

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह सराठे): छिंदवाड़ा पहुंचने पर एयर स्ट्रिप पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू न करने को लेकर शिवराज सरकार की मंशा पर उन्होंने सवाल उठाए है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि यदि सरकार पुरानी पेंशन को लेकर टालमटोली क्यों कर रही है। यदि सुनवाई नहीं होती है तो जरूरत पड़ने पर आंदोलन करेंगे।

पुलिस कर रही है शिवराज सरकार के दबाव में काम: कमलनाथ  

कमलनाथ ने कहा कि राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ सरकार पुरानी पेंशन दे रही है, तो मध्यप्रदेश सरकार को देने में किया दिक्कत आ रही है। वहीं भोपाल में आंदोलन कर रहे कर्मचारियों के टेंट हटाने को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि पुलिस, सरकार के दबाव में काम कर रही है, जोकि गलत है। वहीं जब पत्रकारों ने 5 राज्यों में कांग्रेस की करारी हार को लेकर कमलनाथ से सवाल किया तो उन्होंने इसे अनसुना करते हुए वहां से निकल गए।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे सांसद कप में पूर्व सीएम कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ और क्रिकेटर यूसफ पठान के साथ शामिल होंगे। उसके बाद दूसरे दिन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News