पुलिस की छापेमारी, 10 जुआरी गिरफ्तार, लाखों के गहनें व अन्य कई कीमती चीजें जब्त

12/24/2018 12:23:54 PM

सागर: जिले में जुए की पलटन को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मामला गौरझामर थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव का है जहां रविवार को पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर लाखों रुपए का जुआ पकड़ा। क्षेत्र में जुआ, सट्टा और मादक पदाथों की सप्लाई पर रोक लगा पाने में लाचार थाना प्रभारी को लाइन अटैच तथा तीन कर्मचारियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश के बाद सागर जिले में यह सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, रविवार को मुखबिर की सूचना पर देवरी, रहली और गौरझामर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सोनपुर गांव में पप्पू उर्फ गजराज अहिरवार सहित दस लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 61 हजार 460 रुपए, सोने के जेवर, 5 कार, 4 मोटर साइकिल और 11 मोबाइल जब्त किए है। बता दें कि, गांव में जुआ लंबे समय से चल रहा था। देवरी व आसपास के क्षेत्र के लोग यहां जुआ खेलने आते थे। एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने क्षेत्र में जुआ, सटृटा पर अंकुश न लगा पाने पर गौरझामर थाना प्रभारी रविंद मिश्रा को लाइन अटैच तथा एएसआई केएल अहिरवार, आरक्षक राजेंद्र सेन, देवेंद्र अहिवार को निलंबित कर दिया है। वहीं निलंबन अवधि पर इनका मुख्यालय पुलिस लाइन रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News