मध्य प्रदेश लोकायुक्त मुख्यालय में लगी आग को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाए सवाल..

Monday, May 27, 2024-02:39 PM (IST)

भोपाल। (विनीत पाठक): मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में सरकारी विभागों में आग लगने का सिलसिला लगातार चल रहा है। क्या यह आग जानबूझकर लगाई जा रही है ? हाल ही में लोकायुक्त में लगी आग को लेकर उमंग सिंघार ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें सिंहस्त जमीन घोटाले की कई फाइल जला दी गईं। जिसमें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का नाम भी शामिल है...स्वास्थ्य विभाग में लगातार गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। 

PunjabKesari
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि सरकार को लीपा पोती न करते हुए इसकी स्पष्ट जांच करानी चाहिए। ताकि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। एनएसयूआई के नेता रवि परमार की सुरक्षा को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि घोटाले उजागर करने वालों की सुरक्षा करना सरकार का दायित्व है। ऐसे नेताओं को या तो जेल भेज दिया जाता है या उन पर जान का खतरा मंडराता रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News