चूने की बोरियों में छिपाकर की जा रही थी शराब तस्करी, 445 पेटियों समेत 42 लाख के वाहन जब्त
Thursday, Feb 23, 2023-04:10 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): रायपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही हुई। जहां झारखंड से चूने की बोरियों में छिपाकर लाई जा रही थी। इस पूरे मामले में आबकारी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत 445 शराब की पेटियां जब्त की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 26 लाख बताई जा रही है। शराब की सभी बोतलों पर नकली हॉलमार्क लगा हुआ है। पूरे मामले में पुलिस ने 3 वाहन, एक ट्रक 2 कार जब्त की है जिसकी कीमत 42 लाख बताई जा रही हैं।