छतरपुर में पकड़ी 42 लाख की शराब, भोपाल से ट्रक में छिपाकर लगा रहा था चालक

Friday, Mar 31, 2023-07:51 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौकसिया): छतरपुर में चेकिंग के दौरान ट्रक से अवैध रूप से लाई जा रही शराब पकड़ी गई है। यह शराब भोपाल से छतरपुर लाई गई थी जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 42 लाख रुपये बताई जा रही है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महोबा रोड का है जहां ट्राफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने पकड़ा साथ ही ट्रक चालक से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गये जिन्हें देने में वह असमर्थ रहा। जबकि शराब परिवहन का परमिट समाप्त हो गया था इस आधार पर पुलिस कर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जहां अधिकारियों ने पहुंचकर ट्रक में रखी 1600 पेटी बीयर शराब जप्त की जिसकी कीमत 42 लाख बताई जा रही है। तो वहीं चालक के विरुद्ध कोतवाली थाने में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News