घर में पोलिंग बूथ बनने के कारण पिता की मौत के चंद घंटों के अंदर किया अंतिम संस्कार

5/12/2019 9:46:47 AM

ग्वालियर: जिले के मुरार के कैंटोनमेंट एरिया के वार्ड-5 पार्षद चतुर्भुज कुशवाह ने समाज के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की है। जहां काशीपुरा वार्ड-1 स्थित घर में यूनाइटेड स्कूल संचालित होता है। जहां लोकसभा चुनाव के लिए दो मतदान केंद्र 143 और 144 बनाए गए हैं। जहां रविवार को मतदान होना था। लेकिन कुशवाहा के पिता शंकर सिंह का शनिवार को 4 बजे आकस्मिक निधन हो गया। लेकिन कुशवाहा ने रविवार को मतदान प्रभावित न हो इस वजह से रिश्तेदारों का इंतजार किए बिना ही शनिवार रात को ही अपने पिता का संस्कार कर दिया।


PunjabKesari

कुशवाह कहते हैं कि पिता के निधन के बाद उन्होंने इस बारे में कलेक्टर से चर्चा की थी। क्योंकि ऐन वक्त पर मतदान केंद्र बदलना संभव नहीं था और रविवार को अंतिम संस्कार किया जाता तो उनके नाते-रिश्तेदार यहां इकट्‌ठे होते, ऐसे में मतदान की व्यवस्था में परेशानी पैदा हो सकती थी, इसलिए उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर शनिवार रात को ही पिता का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News