गुना में खनिज अधिकारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, कुआं खुदाई की परमिशन देने के बदले मांगी थी घूस

Friday, Nov 29, 2024-06:30 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर की टीम ने शुक्रवार को गुना कलेक्ट्रेट में छापामार कार्रवाई करते हुए जिला खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना और उनके सहायक दीपक भार्गव को 41 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक दीपक सक्सेना ने गुना तहसील के छीपोन निवासी फरियादी ऋषिकेश सेन से 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से 15 हजार रुपए की राशि वे पहले ले चुके थे। शुक्रवार को ऋषिकेश सेन 41 हजार रुपए देने के लिए पहुंचा था, जिसके चलते खनिज अधिकारी ने अपने सहायक को राशि लेने की जिम्मेदारी सौंपी और उसे आगे कर दिया।

 हालांकि लोकायुक्त पुलिस के पास ऋषिकेश और खनिज अधिकारी की बातचीत के टेप उपलब्ध है। इसी आधार पर दीपक सक्सेना को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि फरियादी ऋषिकेश सेन गांव में 7 नलकूप का खनन कर रहा था। जिसकी अनुमति देने के लिए खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना ने 10 हजार रुपए प्रत्येक कुएं के मान से 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सौदा तय होने के बाद फरियादी ने ग्वालियर लोकायुक्त एसपी से शिकायत कर दी। 

PunjabKesariपूरी प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को पुलिस कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। इस दौरान दीपक भार्गव को रुपए लेते ही दबोच लिया। वहीं रिश्वत मांगने और सहायक को रुपए लेने की जिम्मेदारी सौंपने के आरोप में दीपक सक्सेना को भी गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News