लोकायुक्त ने सहकारिता विभाग के उपायुक्त को 1 लाख कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

11/22/2018 4:21:13 PM

गुना: प्रदेश के गुना जिले में सहकारिया विभाग में लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सहकारिता उपायुक्त केके द्विवेदी को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई लोकयुक्त पुलिस के द्वारा की गई। इस घटना के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। 

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार समर्थन मूल्य पर उड़द ना खरीदने को लेकर समिति प्रबंधक शंकर रंघुवंशी ने अपने सहायक को प्रभार देने के लिए 19 तारीख को पत्र लिखा था। इसके बाद उप पंजीयक सहकारिता केके द्विवेदी ने संतोष प्रजापति प्रभारी नियुक्त करने के लिए 2 लाख रुपए घूस की मांग की थी। इसी बीच लोकायुक्त को इसकी जानकारी लगी जिसके बाद टीम ने एक जाल बिछाकर सहकारिता उपायुक्त को पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपए रंगे हाथों पकड़ा।

गुरुवार को लोकयुक्त टीआई कविन्द्र चौहान ने अपनी टीम के साथ उप पंजीयक केके द्विवेदी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने आरोपी उपायुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News