मोहब्बत में हुआ बवाल! रात के अंधेरे में दो बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी, पकड़ा गया, परिजनों ने खंभे से बांधा
Thursday, Oct 23, 2025-10:47 AM (IST)
नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। दो बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक को उसके परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। परिजनों ने युवक को पकड़कर घर के बाहर खंभे से बांध दिया और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना मंगलवार-बुधवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, युवक गुपचुप तरीके से अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान परिवार वालों को भनक लग गई और उन्होंने युवक को धर दबोचा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बंधन से मुक्त कराया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

