''Lover'' ने युवती को चाकू मारकर किया घायल, पुलिस ने फुर्ती से किया गिरफ्तार
Sunday, Apr 09, 2023-06:36 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चाकू मारने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के बैराठी कॉलोनी का है। जहां पर एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और इनका किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया। जिसमें अमित ने चाकू निकालकर अपनी प्रेमिका पर वार कर दिया। जिसमें प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई।
विवाद के बाद हमले की तैयारी करता रहा आरोपी युवक
जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद रेलवे ट्रैक आत्महत्या करने पहुंचा था। जहां पुलिस ने उसे तुरंत अपनी गिरफ्त में ले लिया और पूछताछ की। उसने बताया उसका कई समय से उसे प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह उसकी मामा की दुकान पर काम करता है और किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद चाकू से हमला कर उसे घायल किया और वहां से रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर अमित को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में उपयोग आने वाला चाकू भी युवक से बरामद किया है। पूरी वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस पर से पुलिस को पकड़ने में आरोपी को बहुत आसानी हुई है।