डिजीटल अरेस्ट केस का मदरसा कनेक्शन! उषा ठाकुर बोलीं- राष्ट्रद्रोही गतिविधियों को हमें पहचानना होगा

Monday, Dec 09, 2024-07:05 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : महिला को डिजिटल अरेस्ट कर मदरसे के खाते में गए पैसे को लेकर पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उषा ठाकुर ने कहा कि इनकी राष्ट्र द्रोही गतिविधियों को हमें पहचानना होगा। जब हम मदरसों को लेकर बात करते हैं कि यहां राष्ट्रद्रोह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तब कहा जाता है कि यह लोग ऐसे ही बात करते हैं। लेकिन अब तो इंदौर पुलिस को प्रमाण भी मिल गया है। मुझे गर्व है पुलिस पर और मैं सारे अधिकारियों को बधाई देना चाहती हूं और जिस प्रकार क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया लगे हुए हैं। वे बधाई के पात्र हैं।

ऊषा ठाकुर ने आगे कहा कि अब तो प्रमाण मिले हैं। बुजुर्ग महिला को अली और असद ने डिजिटल अरेस्ट किया और 50% राशि ख़ुद रखी और बाकी राशि मदरसे के खाते में गई। ठाकुर ने कहा कि सभी देश भक्त भाई बहनों से अपील की है कि जागरूक रहो सजग रहो और राष्ट्र विरोधी गतिविधियां जो हो रही इसका डटकर सामना करो और अपना नागरिक कर्तव्य निभाएं।

बता दें कि इंदौर में वृद्ध महिला को डिजीटल अरेस्ट करके 65 लाख रुपए लूटने वाली गैंग का यूपी के कन्नौज जिले से कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि ठगी का पैसा जिस अकाउंट में ट्रांसफर कराया गया है, वो कन्नौज में स्थित एक मदरसे का है।

बताया जा रहा है कि फलाह दारेन मदरसा समिति के नाम से करंट अकाउंट है। पचास प्रतिशत राशि के लालच में किराए पर खाता दिया था। आरोपी बाकि की पचास प्रतिशत राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। क्राइम ब्रांच पुलिस ने खाता संचालक मदरसा के प्रबंधक अली अहमद खान और असद अहमद खान को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News