सावन के दूसरे सोमवार अबीर, चंदन और सूखे मेवे से हुआ महाकाल का श्रृंगार, दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें
Monday, Jul 17, 2023-11:59 AM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्ति की बयार बह रही है। सावन के दूसरे सोमवार को रात 2:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर का पट खुला। इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में सबसे पहले बाबा महाकाल को जल से स्नान कराया गया, फिर भांग, अबीर, चंदन और सूखे मेवे से उनका शृंगार किया गया। मंदिर के पुजारियों ने महाकाल को तिलक लगाया।
महाकाल को आभूषण और नए वस्त्र भी पहनाए गए। इस दौरान महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरी भी मौजूद रहे। उन्होंने महाकाल को भस्म चढ़ाया। देर रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर के बाहर देखी गई।
पंडित महेश पुजारी के मुताबिक, सावन में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर भगवान का दर्शन करने आते हैं। इस महीने महाकाल के पूजा का समय बदल जाता है।