रिंकू ठाकुर के होटल पर चला मामा का बुलडोजर, मिट्टी में मिल गई आलीशान बिल्डिंग

Wednesday, Apr 13, 2022-06:32 PM (IST)

सागर(देवेंद्र कश्यप): सागर जिले की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में जो मध्यप्रदेश के पी डब्ल्यू डी मंत्री का गृह क्षेत्र है आज अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। जहां गढ़ाकोटा दमोह मुख्य मार्ग पर शासकीय भूमि 6000 वर्गफुट एवं 50 डिसमिल निजी भूमि पर गढ़ाकोटा निवासी माफिया लाखन सिंह बलवंत सिंह उर्फ रिंकू पिंकु ठाकुर द्वारा अवैध कब्जा कर होटल का निर्माण किया गया था।
PunjabKesari

उक्त अवैध कब्जा के संबंध में तहसीलदार गढ़कोटा के द्वारा प्रकरण दर्ज कर बेदखली आदेश के बाद भी अनावेदकों ने कब्जा नहीं हटाया था जिसे आज एसडीएम रहली एसडीओपी रहली तहसीलदार थाना प्रभारी नगर पालिका द्वारा अवैध निर्माण जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

PunjabKesari

बता दें कि प्रशासन का बुलडोजर जहां चला है वह निर्माण अवैध होने के साथ-साथ कुछ दिन पहले गढ़ाकोटा में  पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से घर में घुसकर हमला किया था और दूसरा पक्ष एक गंभीर रूप से घायल हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News